खिचड़ी बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास
ये रिकॉर्ड 3700 किलो खिचड़ी बनाने का होगा। यह खिचड़ी 2 हजार 40 किलो वजनी लोहे की हांडी में बनेगी। करीब 6 घंटे में बनकर तैयार होगी। खिचड़ी गुरुवार को अवधपुरी में आधारशिला स्थित श्री सांई मंदिर में बनेगी। इसके सूत्रधार रमेश कुमार महाजन हैं। वे दो दिन पहले बीएचईएल से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका संकल्प था कि अपनी सेवा के 37 साल पूरे करने के मौके पर वे खिचड़ी बनाएंगे। मंदिर से जुड़े श्रद्धालु कमलेश नगपुरे ने बताया कि इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रजिस्ट्रेशन मंदिर में हर साल भंडारा भी कराया है।